नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री की पूरी राजनीति को विघटन और विभाजनकारी करार दिया है। पार्टी का कहना है कि सरकार भले ही अपनी उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करे, पर हकीकत यह है कि इन वर्षों में सरकार की हर योजना पूरी तरह विफल साबित हुई है। पार्टी मु्ख्यालय इंदिरा भवन में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पार्टी महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई वाली सरकार कुछ भी हासिल नहीं कर पाई है। सरकार की हर योजना विफल रही है। उन्होंने सरकार पर विघटन और विभाजनकारी राजनीति करने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों को विफलताओं और जनविरोधी नीतियों का शानदार स्मारक करार देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि भ...