हाथरस, जुलाई 8 -- जिले के 151 परिषदीय विद्यालयों को किया जा चुका है मर्ज प्रदेश के कई जिलों से अभिभावकों ने डाली थी कोर्ट में याचिका प्रदेश सरकार ने कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों को विलय किए जाने के निर्देश पिछले दिनों दिए थे। पूरे प्रदेश में कम नामांकन वाले विद्यालयों को विलय किए जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। जिले के 151 विद्यालयों को अभी तक विलय किया जा चुका है। सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में अभिभावक कोर्ट चले गए थे। कोर्ट ने अब याचिका को खारिज करते हुए सरकार के फैसले पर मोहर लगाई है। जनपद के 151 ऐसे विद्यालय जहां छात्र नामांकन काफी कम था। जिन्हें चिन्हित किए जाने के बाद बीएसए के स्तर से विलय कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया। विद्यालयों के विलय कर दिए जाने के निर्णय का शिक्षक संगठनों के स्तर से लगातार विरोध किया गय...