रामगढ़, जून 11 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मंगलवार को सरकार के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। विरोध ड्यूटी के दौरान किया गया। इसमें विभिन्न संवर्गों के आउटसोर्स कर्मचारी शामिल हुए। जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, चालक, लेखापाल सहित कई शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी कि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे राज्य में सामूहिक हड़ताल की जाएगी। विरोध के दौरान राज्य सरकार के बनाए गए आउटसोर्सिंग नियमों पर चर्चा हुई और इसका विरोध किया गया। सरकार और वित्त विभाग से नियमों में सुधार की मांग की गई। साथ ही संविदा और एकमुश्त पर कार्यरत कर्मचारियों को तय मानदेय के अनुसार भुगतान की मांग की गई। मौके पर अरविंद कुमार, अमित कुमार, हैदर अली, मुरेश चौधरी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...