नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- शुगर शेयरों में सोमवार सुबह 10% तक तेजी देखी गई, क्योंकि सरकार ने 2025-26 सीजन के लिए 15 लाख टन (1.5 मिलियन टन) चीनी के निर्यात को मंजूरी दे दी है और शीरे (molasses) पर लगी निर्यात शुल्क खत्म कर दी है। शेयर बाजार में उछाल के बीच चीनी बनाने वाली कंपनियों के शेयर 10% ऊपरी सर्किट पर पहुंच गए। धामपुर शुगर मिल्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, बजाज हिंदुस्तान शुगर, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स, और द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज जैसे अन्य शुगर स्टॉक्स में भी 3% से 6% तक की तेजी देखी गई।खाद्य मंत्रालय का बयान केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि खाद्य मंत्रालय ने अक्टूबर से शुरू हुए 2025-26 शुगर सीजन के लिए 1.5 मिलियन टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी है।इसके साथ ही मंत्रालय ने शीरे पर 50% की नि...