नई दिल्ली, जुलाई 13 -- कर्नाटक सरकार ईवी को बढ़ावा देने के लिए कई शानदार ऑफर दे रही है। यही वजह है कि ज्यादातर कंपनियां अपनी ईवी को पहले यहां लॉन्च करती हैं। यहां की सरकार ने रोड टैक्स पॉलिसी में कई संशोधन किए हैं। जिसके बाद 24.99 लाख कीमत वाली कार को खरीदना सस्ता हो गया है। जबकि 25 लाख या ऊपर कीमत वाली कारों पर 10% का रोड टैक्स लिया जा रहा है। ऐसे में महिंद्रा XEV 9e के अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन पर ये पॉलिसी बदल जाती है। इसे खरीदने से पहले इस पॉलिसी को जान लेना चाहिए। दरअसल, महिंद्रा XEV 9e में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 59kWh और दूसरा 79kWh यूनिट है। ये 400V से 465V आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करती है। इनकी एक्स-शोरूम कीमतें 21.90 लाख से 31.25 लाख रुपए है। यानी आप 59kWh बैटरी पैक वैरिएंट खरीदते हैं तब रोड टैक्स के 2.10 लाख रुपए ब...