धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद, गंगेश गुंजन पहाड़ और खूबसूरत नजारे से घिरे धनबाद के ज्यादातर पर्यटन स्थलों पर आज तक सरकार की नजर नहीं पड़ी। राज्य सरकार के अधिसूचित पर्यटन स्थलों की सूची में धनबाद के दर्जनों पर्यटन स्थलों को शामिल नहीं किया गया। मई महीने में जिला प्रशासन ने 21 पर्यटन स्थलों को चिह्नित करते हुए उसे अधिसूचित (नोटिफाइड) करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था। छह महीने बीत गए लेकिन जिला प्रशासन के प्रस्ताव की फाइल रांची में धूल फांक रही है। धनबाद में केवल चार पर्यटन स्थल ही सरकार की ओर से अधिसूचित किए गए हैं। इसमें मैथन, पंचेत, तोपचांची और भटिंडा शामिल हैं। इन चारों के साथ कई ऐसे पर्यटन क्षेत्र हैं, जहां हर दिन लोगों की भीड़ जुटती है लेकिन इस पर सरकार का ध्यान नहीं है। खासकर टुंडी में कई ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जिसे सरकार ...