पूर्णिया, सितम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादददाता। पीएम नरेन्द्र मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर सुरक्षा के सभी महत्वपूर्ण इंतजाम कर लिए गए हैं। इसके लिए जिले के अलावा बाहरी जिलों एवं पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त 13 आईपीएस एवं 45 डीएसपी रैंक की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी 15 सितंबर को एयरपोर्ट से लेकर शाीशाबाड़ी स्थित सभास्थल तक ऑन ड्यूटी रहकर सुरक्षा को लेकर निगहबानी करेंगे। जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ लाइजनिंग बनाकर पीएम के दोनों स्थानों पर कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने में बाहर से आने वाले पुलिस अधिकारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया में बिना इजाजत परिंदा भी पर नहीं मार सके, इसके पुलिस के इन आला अधिकारियों के अलावा बीएमपी की 12 अतिरिक्त कंपनियों एवं पूर्णिया से बाहर विभिन्न जिलों से ...