हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नैनीताल के नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सोमवार को शासन से अपर सचिव मुख्यमंत्री समेत अन्य कार्यभार से मुक्त होने के बाद मंगलवार को नैनीताल पहुंचकर ज्वाइनिंग देंगे। उन्होंने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि सरकार की विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिलेभर में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी वंदना सिंह का स्थानांतरण कर अपर सचिव मुख्यमंत्री ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया डीएम बनाया गया है। रयाल का नैनीताल जिले में कार्य करने का लंबा अनुभव है। रयाल इससे पहले एडीएम व सीडीओ नैनीताल, सीडीओ उत्तरकाशी, आरएफसी कुमाऊं, गन्ना आयुक्त उत्तराखंड व अपर सचिव मुख्यमंत्री, सचिव कार्मिक व स्टाफ ऑफिसर चीफ सेक्रेटरी के पद पर कार...