नई दिल्ली, अगस्त 15 -- स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार की एक पोस्ट पर कांग्रेस की भौहें तन गई हैं। असल में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर पोस्ट की। इस पर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जो इतिहास में बड़े नहीं बन सके, उनको पोस्टर में शामिल किया जा रहा है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि देश मंत्रालय से सस्ता तेल मांग रहा है, सस्ती कॉमेडी नहीं। मंत्रालय ने क्या किया था पोस्टमंत्रालय ने अपने 'एक्स' हैंडल पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और सावरकर की तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ लिखा कि देश की आज़ादी का जश्न मनाते हुए, आइए याद रखें कि स्वतंत्रता तभ...