प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज। दिशा छात्र संगठन इकाई की पाक्षिक बैठक शनिवार को लल्ला चुंगी पार्क में हुई। बैठक में पुरानी सदस्यता का नवीनीकरण किया गया तथा नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। इकाई प्रभारी चंद्रप्रकाश ने देश और विश्वविद्यालयों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों ने शिक्षा को बाजार बना दिया है और नई शिक्षा नीति 2020 इस बाज़ारीकरण को बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर प्रियंका, विधि, सुहानी, प्रांजल, इशांत, आर्यन, हर्ष, निधि, सौम्या, अंजलि आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...