गुमला, अगस्त 28 -- घाघरा प्रतिनिधि। भ्रष्टाचार विरोधी मंच घाघरा के तत्वावधान में बुधवार को पंचायत स्तर के प्रमुख और प्रबुद्ध लोगों की बैठक हाईस्कूल मैदान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता जीवन भगत ने की। इसमें प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा और रणनीति तय की गई।बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि सरकार की निष्क्रियता के कारण घाघरा प्रखंड में घूसखोरी चरम पर है। सांसद और विधायक की निष्क्रियता के चलते लूट-खसोट व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। विजय सिंह ने ग्रामीणों, किसानों और युवाओं से एकजुट होकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आगामी 6 सितंबर को हाईस्कूल मैदान में होने वाली बैठक में आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप...