जहानाबाद, जून 7 -- चौपाल आयोजित कर आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए करें प्रेरित भाजपा कार्यालय में विकसित भारत के अमृत वर्ष सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर कार्यशाला जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सिकरिया में शनिवार को विकसित भारत के अमृत वर्ष सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाना तथा संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अहिल्याबाई होलकर के तैलचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने अहिल्याबाई होलकर की प्रेरणादायी जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला।...