जामताड़ा, जुलाई 7 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। सरकार की गलत पॉलिसी के कारण शिक्षा के गुणवत्ता प्रभावित हो रही है बच्चों को जी क्वालिटी का एजुकेशन मिलना चाहिए वह मिल नहीं पा रहा है और सरकार इसको लेकर उदासीन है। यह आरोप भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने राज्य सरकार पर लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों को अपग्रेड कर रही है लेकिन उनमें पढ़ने वाले बच्चों के लिए शिक्षक की व्यवस्था नहीं कर रही है। योग्य शिक्षक के नहीं होने के कारण बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन नहीं मिल पा रहा है विशेष कर जामताड़ा जिला में तो शिक्षा की स्थिति काफी खराब है। उन्होंने प्लस टू में नामांकन की स्थिति को लेकर भी सरकार को घेरने का काम किया है। साथ हीं व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर डीसी को इस मामले में ज्ञापन देने की बात कही है। सरकार की नीतियों के खिलाफत करते हुए भाजपा नेता वी...