नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार की मौत के मामले की जांच जारी है। इसी बीच सरकार ने DGP यानी पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। हालांकि, इसके बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। IAS अधिकारी अमनीत कपूर ने पति की मौत के मामले में डीजीपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की है।अचानक छुट्टी पर भेजे गए शत्रुजीत कपूर हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने कहा, 'हां, सरकार ने डीजीपी को छुट्टी पर भेज दिया है।' इसके अलावा रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया का नाम भी चर्चा में था। शनिवार को उनका तबादला किया गया है। 2001 बैच के अधिकारी कुमार ने सात अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।आधी रात को हुआ फैसला ...