फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सरवर ए कायनात, मोहसिन ए इंसानियत, सरकार ए दो आलम हजरत मोहम्मद साहब की यौम ए बिलादत बड़े ही अदब और एहतराम के साथ मनाई गई। शहर से लेकर देहातों में जुलूस ए मोहम्मदी निकाले गए। जिसमें सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा की धुनों के बीच इस्लामी परचम सरसब्ज किए गए। शुक्रवार को हजरत मोहम्मद साहब की यौम ए बिलादत मनाई गई। सीरत कमेटी की जानिब से शहर में परंपरागत जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। तहसील तिराहा स्थित मस्जिद काजी साहब से शाम बाद जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। आगे आगे घोड़े और उनपर बैठे नन्हे बच्चे हाथों पर इस्लामी परचम लहरा रहे थे। डीजे की धुन पर युवा और बड़े इस्लामी परचम को लेकर आगे बढ़ते रहे। मरकजी गाड़ियों पर सवार उलेमा तकरीर करते रहे...