नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- आज मोबाइल कॉल्स का उपयोग आम-सी बात हो गया है, लेकिन साथ ही बढ़ती स्पैम, फ्रॉड और अनचाहे कॉल्स ने यूज़र्स की परेशानी भी बढ़ा दी है। इस चुनौती से निपटने के लिए भारत अगला बड़ा कदम उठा रहा है यानी कॉल आने पर सिर्फ नंबर नहीं, बल्कि कॉलर का असली नाम भी दिखेगा। TRAI ने Department of Telecommunications (DoT) द्वारा पेश की गई योजना को मंजूरी दी है, जिसके अंतर्गत नाम-डिस्प्ले की सुविधा नेटवर्क-लवल पर कार्य करेगी। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि यूजर्स कॉल स्वीकारने से पहले जान पाएगे 'कौन' कॉल कर रहा है, जिससे स्पैम एवं फ्रॉड कॉल्स कम होंगी। यह सेवा अधिकांश 4G और 5G कॉलर्स के लिए उपलब्ध होगी, हालांकि 2G पर तकनीकी कारणों से तुरंत लागू नहीं हो पाएगी। यह भी पढ़ें- Alert! 1 नवंबर से बदल जाएंगे Aadhaar Card के 3 रूल्स, वरना हो सकता बड...