नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली सरकार उत्सर्जन कम करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट लाने वाली है। इस प्रोजेक्ट के तहत पुराने BS3 और BS4 सरकारी व्हीकल में एडवांस्ट कैटेलिटिक कन्वर्टर्स लगाएगी। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार, एडवांस्ट कैटेलिटिक कन्वर्टर्स में BS3 और BS4 व्हीकल में कण उत्सर्जन को 70% से ज्यादा कम करने की कैपेसिटी है। उन्होंने कहा, "यह पायलट प्रोजेक्ट एक परीक्षण है और आवश्यक परिवहन को चालू रखते हुए दिल्ली की हवा को साफ करने वाले परमानेंट, इनोवेटिव सॉल्यूशन लागू करने के हमारे दृष्टिकोण का एक प्रमाण है।" इस पायलट प्रोजेक्ट को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा परीक्षण और सत्यापन के लिए IIT दिल्ली या अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT) के सहयोग से लागू किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के परिणामों के आधार पर ...