नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Paper Stocks: पेपर कंपनी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयरों में 17 पर्सेंट तक भारी तेजी देखी गई। शेयरों में इस तेजी के पीछे सरकार का ऐलान है। दरअसल, सरकार द्वारा वर्जिन मल्टी-लेयर पेपर बोर्ड (VMPB) पर न्यूनतम आयात मूल्य (MIP) लागू करने के बाद 25 अगस्त को शुरुआती कारोबार में कागज कंपनियों के शेयरों में 17 प्रतिशत तक की उछाल आई। यह कदम सस्ते आयात पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया था।इन शेयरों में तेजी तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड (TNPL) ने शुरुआती बढ़त को बरकरार रखते हुए, लगातार दो सेशन की गिरावट के बाद NSE पर 17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 179.90 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। जेके पेपर भी चार दिनों की गिरावट के बाद 15 प्रतिशत की तेज़ी से बढ़ा। वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स में...