नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने सरकार की तरफ से जारी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने इन आंकड़ों को भ्रामक करार देते हुए कहा कि सरकार का आर्थिक मॉडल निजी निवेश को कमजोर कर रहा है। पार्टी का कहना है कि अर्थव्यवस्था का 'हम दो, हमारे दो' वाला स्वरूप निजी निवेश की वृद्धि को हतोत्साहित ही करेगा, जहां मार्केट लीडर नवाचार के बजाय सरकारी संरक्षण से उभरते हैं। जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा है कि प्राइस डिफ्लेटर (मूल्य अपव्यय) स्वयं ही बहुत कम है। इसी कारण ये वृद्धि दरें कृत्रिम रूप से बढ़ी-चढ़ी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि कम प्राइस डिफ्लेटर मोदी सरकार को भले ही खुशी दे, लेकिन वे वास्तव में कम उपभोक्ता मांग का नतीजा है, जो पिरामिड के बिल्कुल ऊपरी हिस्से को छोड़...