नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि दुनिया में चल रही तमाम उथल-पुथल और अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न स्थिति के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। इसे और बेहतर बनाने के लिए सरकार अब नए दौर के परिवर्तनकारी आर्थिक सुधारों के लिए भी तैयार है। पेश है हिन्दुस्तान के राजनीतिक संपादक मदन जैड़ा की पीयूष गोयल से बातचीत के मुख्य अंश: अमेरिकी टैरिफ का क्या असर हुआ है। इससे निपटने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? सरकार इसके असर पर नजर रख रही है तथा इसके प्रभाव को कम करने के लिए विश्व में वैकल्पिक बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके अलावा जीएसटी में कमी करके घरेलू खपत को बढाने की कोशिश की गई है। इसके अलावा, अमेरिका से द्विपक्षीय व्यापार को लेकर वार्ता चल रही है। भारत विश्व में उभरती हुई औ...