गिरडीह, जनवरी 26 -- गावां प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित मदरसा अनवारुल इस्लाम मदरसा में आयोजित जलसा कार्यक्रम सरकारें मदीना कॉन्फ्रेंस में भाग लेने रविवार शाम को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे। जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। खोटमनाय व पटना चौक पर ग्रामीणों ने फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान डीलर संघ के द्वारा एक मांग पत्र भी सौंपा गया। वहीं ग्रामीणों के द्वारा माल्डा पीएचसी में स्थाई चिकित्सक की मांग की गई। गावां सीएचसी में महिला चिकित्सक पदस्थापित करने की भी मांग की गई। बाद में माल्डा पहुंचने पर लोगों ने उनका जोशखरोश के साथ स्वागत किया। मदरसा में रात को जलसा कार्यक्रम का आयोजन था। इस दौरान मदरसे में तालीम पूरा करने वाले 7 बच्चों का दास्तारबंदी होगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी समेत सुदूर क्षेत्रों स...