उरई, दिसम्बर 26 -- जालौन। सरकारी हैंडपंप में मोहल्ले का ही एक व्यक्ति सबमर्सिबल पंप डाले हुए है। जिससे मोहल्ले के अन्य लोगों को पानी भरने में परेशानियाों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी रामदास वर्मा, दीपक, नेक सिंह, रामशरन वर्मा, गंगाप्रसाद, दिनेश, नीलम, बृजकिशोर, मीरा, अखिलेश आदि ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है। इस हैंडपंप से मोहल्ले के लोग पेयजल भरते थे। लेकिन इस हैंडपंप में लगभग एक वर्ष पूर्व मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने सबमर्सिबल पंप डाल लिया है। जिससे वह स्वयं अपने घर का पानी भरते हैं। सबमर्सिबल पंप पड़ा होने से मोहल्ले के अन्य लोग पेयजल के लिए परेशान ...