कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर में सरकारी हैंडपंप में मोहल्ले के एक दबंग ने मोटर डाल रखा है। मामले की शिकायत डीएम से हुई तो जांच करने अधिकारी पहुंचे। उनके वापस होते ही दबंग ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दे डाली। धमकी मिलने पर थाने पहुंचे पीड़ित ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। कृष्णा नगर मोहल्ले के रहने वाले राकेश पाल पुत्र बचर्ई पाल ने मंगलवार को कोखराज थाने में शिकायत की। बताया कि मोहल्ले में सरकारी हैंडपंप है। इसमें मोहल्ले के अन्य लोगों सहित वह भी पानी भरते थे। पड़ोस के दबंग ने उसमें सरकारी मोटर डाल दी। जब इस मामले का विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ अभद्रता किया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बीते 29 अगस्त को डीएम मधुसूदन हुल्गी से किया। डीएम के निर्देश पर 15 सितम्बर को जांच करने अधिकारी ...