हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- भगवानपुर। सं.सू. प्रखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से चल रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकारी स्तर पर विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाया गया। अलाव से खासकर चौक चौराहों पर बसर करने वाले गरीब गुरबा के साथ आम लोगों को काफी राहत महसूस हुआ है। अलाव शिवमंदिर भगवानपुर अड्डा चौक, असोई चौक, रोहुआ चौक आदि स्थानों पर सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से धूप नहीं निकल रही है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस संबंध में सीओ कनक लता ने बताया की कड़ाके की ठंड तक अलाव की व्यवस्था जारी रहेगा। अलाव से चौक चौराहों पर लोगों को ठंड से राहत मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...