लखनऊ, जुलाई 14 -- आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कम छात्र संख्या वाले परिषदीय प्राथमिक स्कूलों का पास के विद्यालय में विलय किए जाने का विरोध किया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल बंद करना छात्रों के साथ अन्याय है। उन्हें घर के नजदीक ही नि:शुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है। आखिर सरकार सुविधाएं बढ़ाने पर जोर क्यों नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ शराब की दुकानें खोलने पर ध्यान दिया जा रहा है। गरीब छात्रों को शिक्षा देने की परवाह नहीं की जा रही। पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आरोप लगाया कि शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं लेकिन उन्हें भरा नहीं जा रहा। प्रयागराज में ही 633 स्कूल भवनों को खतरनाक घोषित किया जा चुका है। ऐसे ही स्थित ही दूसरे जिलों के ...