बोकारो, जून 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से जिले के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालय व जैक बोर्ड की ओर से मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय में प्रथम लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे तीसरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के 8 से 12 वर्ष के नियमित छात्र-छात्राएं इस फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने बताया इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सबसे पहले विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। जिसमें 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी इस फुटबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस प्रथम लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिले के सभी सरकारी स्कूल में ही किया जाएगा। जिसमें एक फुटबॉल टीम में कुल 12 ...