रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने और विद्यालयी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार से चार दिवसीय 'तृतीय विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक' (पीटीएम) का आगाज हुआ। अभियान के पहले दिन प्रदेश के 960 विशेष चयनित विद्यालयों को छोड़कर अन्य सभी सरकारी स्कूलों में नियमित पीटीएम आयोजित की गई। इस विशेष पहल में जनप्रतिनिधियों के अलावा उपायुक्त सहित जिला स्तर के सभी वरीय शिक्षा पदाधिकारी भी शामिल होकर अभिभावकों से संवाद करेंगे। यह विशेष पीटीएम राज्य के 960 चयनित स्कूलों (480 उच्च प्रदर्शन एवं 480 फोकस विद्यालय) और अन्य सभी सरकारी विद्यालयों में कुल चार चरणों में आयोजित की जा रही है। चयनित विद्यालयों में प्रत्येक जिले से 20 उच्च प्रदर्शन करने वाले और 20 फो...