साहिबगंज, जुलाई 17 -- साहिबगंज। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूली बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) को सुदृढ़ करने को लेकर 'मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण' कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप प्रारंभिक कक्षाओं में विद्यार्थियों के सीखने के परिणाम में सुधार करना है। परियोजना की ओर से इसे लेकर डीईओ, डीएसई व एडीपीओ आदि को पत्र जारी करते निर्देश दिया है। दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को विद्यार्थियों में शैक्षणिक सुधार का प्रमुख कारक माना है। इसे कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों के लिए लागू किया जायेगा। इससे इन कक्षा के बच्चों में एफएलएन में अपेक्षित प्रतिफल प्राप्त हो सके और बच्चे उच्च कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इसी को लेकर न...