जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2026 की अवकाश तालिका जारी कर दी गई है। नई तालिका के अनुसार पूरे वर्ष में कुल 60 दिनों की छुट्टियों का प्रावधान किया गया है। इसमें 55 दिन का एकीकृत अवकाश शामिल है, जबकि पांच दिन स्थानीय पर्व-त्योहारों के लिए जिला स्तर पर निर्धारित किए जाएंगे। स्थानीय अवकाश के अंतर्गत मागे पर्व, बाहा पर्व, चेहल्लुम, जिउतीया, शब-ए-बारात, हरितालिका व्रत (तीज), रमजान का अंतिम शुक्रवार, एरोक पोरोब, हरियाइ पोरोब, दसांय, बेलबोरोन, नवान्न, इस्टर मंडे, रोजो संक्रांति सहित अन्य पर्व-त्योहार शामिल हैं। इनकी छुट्टी अधिकतम पांच दिनों तक जिला प्रशासन द्वारा तय की जा सकेगी। नए वर्ष में एक जनवरी से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। सोहराय पर्व पर 12 और 13 जनवरी को छुट्टी दी गई है, जबकि 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्ट...