बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- भगवानपुर, निज संवाददता। सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों को एआई यानी कृत्रिम बुद्धमत्ता की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए 15 से 19 दिसंबर को रोजाना साढ़े 12 से 1.15 बजे तक 45 मिनट की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान व राष्ट्रीय शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की विशेषज्ञ टीम कृत्रिम बुद्धिमत्ता का ऑनलाइन प्रशिक्षण देगी। इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में पत्र जारी किया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्कूली शिक्षा में इसके अनुप्रयोगों की मूलभूत समझ प्रदान करना, छात्रों को प्रभावी कक्षा एकीकरण के लिए एआई उपकरणों और प्रथाओं से परिचित कराना, नैतिक पहलुओं, डाटा गोपनीयता और एआई के जिम्मेदार उपयोग पर चर्चा करना और नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप सर्व...