मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूल के शिक्षक ट्यूशन या किसी कोचिंग में पढ़ाते पकड़े गये तो उनकी नौकरी चली जाएगी। अपर मुख्य सचिव यह निर्देश जारी किया है। स्कूल अवधि में बच्चों के कोचिंग जाने की बात सामने आने के बाद बच्चों के साथ ही शिक्षकों पर भी सख्ती की गई है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि बच्चे स्कूल अवधि में कोचिंग में पढ़ने नहीं जाएंगे। स्कूल अवधि के बाद या पहले उनके जाने पर पाबंदी नहीं है। मगर सरकारी स्कूल के शिक्षक ट्यूशन या कोचिंग नहीं जा सकते हैं। इसकी अगर शिकायत मिलती है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि स्कूल से अनुपस्थित ऐसे बच्चों के अभिभावकों को प्रधानाध्यापक द्वारा नोटिस भेजा जाएगा। हर सप्ताह इसका लेखा जोखा बनाया जाएगा। अगर लगातार दो सप्ताह के बाद भी अभिभावकों की तरफ ...