पूर्णिया, जनवरी 24 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों, निजी शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पूजा पंडालों में भव्य सजावट, लाइटिंग और आकर्षक पंडाल की व्यवस्था से पूरा परिसर जगमगाता रहा। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। जलालगढ़ क्षेत्र के कैरियर पॉइंट, एक्सपोर्ट इंग्लिश स्कूल, नेहरू बाल विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, विश्वास कोचिंग, माइलस्टोन, एन.डी. रुंगटा हाई स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय जलालगढ़, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, उच्च विद्यालय चक सहित अन्य संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। सभी संस्थानों में शिक्षक-शिक्षिकाएं पू...