सहरसा, दिसम्बर 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। महाराष्ट्र पुलिस ने सहरसा पुलिस के सहयोग से सरकारी वेबसाइट को हैक कर एक नकली वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र साइबर जालना थाना से साइबर थाना की टीम गुरुवार सहरसा आयी थी।अभुियक्त की गिरफ्तारी में जिला सूचना ईकाई, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर थाना एवं सलखुआ थाना टीम के संयुक्त छापेमारी द्वारा साइबर जालना थाना (महाराष्ट्र) कांड संख्या 23/2025 धारा-318 (4)/336 (2) (3) / 340 (2) बीएनएस एवं 43(ए) (बी) (एच) / 66 (सी) / 66 (डी) /72/72 (ए) आईटी एक्ट तथा 3/4/7 मोटरयान अधिनियम में वांछित अभियुक्त सलखुआ थाना क्षेत्र के टेंगराहा निवासी बिट्टू राज कि गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू कुमार नामक एक नकली वेबसाइट बनाकर एवं सरकारी...