रायपुर, दिसम्बर 26 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर इन दिनों छत्तीसगढ़ के भिलाई में हैं। वे पंच दिवसीय हनुमंत कथा के आयोजन के लिए गुरुवार (25 दिसंबर) को भिलाई पहुंचे। इस दौरान उनके यहां पहुंचने के तरीके को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल वे छत्तीसगढ़ सरकार के शासकीय विमान द्वारा रायपुर पहुंचे, इसके बाद यहां से भिलाई गए। इस दौरान उन्हें लेने के लिए प्रदेश सरकार के एक मंत्री पहले विमान से सतना गए और उसके बाद उसी विमान से उन्हें लेकर राजधानी आए। इसके अलावा वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी द्वारा उनके पैर छुने को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है। दरअसल बाबा बागेश्वर के रायपुर में स्टेट हैंगर पर विमान से उतरने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वहां मौजूद एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी जूते उतारकर उनक...