जहानाबाद, जुलाई 12 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग के द्वारा टैब उपलब्ध कराया गया है। प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून के द्वारा विद्यालय प्रधान को टैब दिया गया। विद्यालयों में टैब उपलब्ध कराना शिक्षा विभाग के द्वारा काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय में छात्र उपस्थित के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के साथ साथ साथ छात्रों की उपस्थिति शतप्रतिशत हो एवं समय से चेतना सत्र, कक्षा संचालन, छात्र उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन योजना का संचालन हो। विभागीय जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक को मिले टैब से बच्चों को दो बार उपस्थिति बनाई जाएगी। साथ ही अन्य डेटा को भी सुरक्षित रखा जाएगा। इ शिक्षाकोष का विद्यालय लॉगिन इस टैब में हमेशा ओपन रहेगा, जिससे विभागीय सूचना...