चक्रधरपुर, दिसम्बर 19 -- चक्रधरपुर। सरकारी विद्यालयों में आगामी 20, 22 एवं 23 दिसंबर को एसए 1 (अर्धवार्षिक) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। चक्रधरपुर प्रखंड के 223 विद्यालयों के कक्षा पहली से आठवीं तक के कुल 23254 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। वहीं परीक्षा के आयोजन के लिए संकुलों के माध्यम से विद्यालयों को प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका एवं रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कक्षा पहली में 2097, दूसरी में 2963, तीसरी में 2939, चौथी में 3183, पांचवीं में 2989, छठवीं में 2988, सातवीं में 2954 तथा आठवीं कक्षा में 3141 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...