मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- पारू। कमलपुरा गांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर सरकारी राशि गबन करने के मामले में नामजद आरोपित वार्ड सचिव मिट्ठु सहनी को गिरफ्तार कर लिया। कांड के अनुसंधानकर्ता आलोक कुमार यादव ने बताया कि वार्ड सचिव पर नल जल के 13 लाख 89 हजार 48 रुपये गबन करने का आरोप है। मामले को लेकर कमलपुरा पंचायत के पंचायत सचिव संतोष कुमार ने वार्ड छह की सदस्या गीता देवी और वार्ड सचिव मिट्ठु सहनी पर नौ जनवरी 2024 को केस दर्ज कराया था। कांड के अनुसंधानकर्ता आलोक कुमार यादव ने बताया कि वार्ड सचिव को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...