रिषिकेष, जुलाई 8 -- सरकार की ओर से साबुत मलका की दाल 79 रुपये प्रति किलो देने का विक्रेताओं ने विरोध किया है। उसे महंगा बताते हुए राशन विक्रेताओं ने दाल उठाने से इनकार कर दिया है। ऋषिकेश रोड स्थित बालाजी फार्म में हुई आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन डोईवाला से जुड़े राशन विक्रेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया। संगठन के प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जिस मूल्य पर दुकानों में इस दाल को भेजने की तैयारी की जा रही है। बाजारी मूल्य उस दाल का कम है। जिससे कि इसका भार विक्रेताओं पर पड़ेगा। साथ ही ग्राहक इस दाल को महंगी बात कर लेने से अभी ही इनकार कर रहे हैं। बैठक में राशन उपभोक्ताओं की ओर से नमक की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े की जा रहे है। नमक में पत्थर आदि की लगातार शिकायतें हो रही है। जिससे कि उपभोक्ता नमक लेने में भी कतरा रहे है।...