देहरादून, अगस्त 26 -- ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की उत्तराखंड इकाई के पदाधिकारियों ने 11 महीने के लाभांश भुगतान को लेकर मंत्री रेखा आर्य और खाद्य आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने सप्लाई हो रहे नमक की गुणवत्ता घटिया होने और दाल की मांग नहीं होने की शिकायत रखी। कहा कि अगले महीने से नमक और दाल का कोटा नहीं लेंगे। देहरादून में मंगलवार को फेडरेशन ने प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी की अगुवाई में खाद्य मंत्री रेखा आर्य के सामने समस्याएं रखी। लाभांश और भाड़े के भुगतान में देरी से हो रही समस्याओं को रखा। फेडरेशन ने सप्लाई किए जा रहे सरकारी नमक की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। कहा कि लोग इसे घटिया कहकर खरीद नहीं रहे हैं। कार्डधारक दाल भी उनकी दुकानों से नहीं खरीद रहे हैं। उन्होंने नमक और दाल की सप्लाई बंद करने की भी मांग रखी। मंत्री रेखा आर्य ने...