कोडरमा, दिसम्बर 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त के आदेश पर बुधवार को प्रखंड की अम्बाबाद पंचायत अंतर्गत खबासडीह स्थित बिरहोर कॉलोनी में आदिम जनजाति (बिरहोर) समुदाय के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य बिरहोर परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना था। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक, अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी एवं जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी उपस्थित रहीं। अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा बिरहोर परिवारों के आवासों का स्थल निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे, जहां बच्चों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। पदाधिकारियों ने बच्चों से संवाद किया और आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध ...