बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- बुलंदशहर, संवाददाता। कास भवन सभागार में शुक्रवार को जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के कार्यों की समीक्षा करते हुए बैंकों को सख्त निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं के कि्रन्यावन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। ऋण संबंधित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रसार किया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए सीडीओ निशा ग्रेवाल ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर केसीसी कार्ड बनाए जाएं। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक सुरक्षा देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जिले को केसीसी से संतृप्त किया जाए। लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति अनिवार्य है। स्वरोजगार योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। सीडीओ...