मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- विकासखंड कुंदरकी की ग्राम पंचायत भैसोड़ में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने मनरेगा के स्थान पर लागू की जा रही विकसित भारत जी राम जी योजना के उद्देश्य और लाभों को लेकर ग्रामीणों को अवगत कराया। इसके साथ ही पंचायत क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया। बैठक में सहायक विकासखंड अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से साझा की...