गंगापार, जनवरी 24 -- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा के निर्देशन में शनिवार को पीएम श्री विद्यालय बीकर जसरा में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एआरपी एसएन मिश्र एवं ग्राम प्रधान बीकर अतुल कुमार पटेल ने सरस्वती पूजन कर किया। सर्वप्रथम होरी लाल दिवाकर ने उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस की जानकारी देते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में अविभावकों को अवगत कराया। नोडल शिक्षिका प्रतिभा सिंह ने निपुण लक्ष्य,उपस्थित एवं ठहराव पर बल दिया। बच्चों ने निपुण गीत, बालिका आत्मरक्षा आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर रेखा देवी प्रधानाध्यापक, सौम्या, संध्या, प्रियंका, कुश यादव, मिथिलेश, सीता देवी आदि रहे। मंच संचालन सुनील गौतम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...