सोनभद्र, जनवरी 19 -- केकराही,हिंदुस्तान संवाद। करमा विकास खंड करमां में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत दो दिवसीय ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी गुरु शरण श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान ग्राम प्रधानों को डिजिटल साक्षर बनाना तथा कार्यो में पारदर्शिता लाने के साथ साइबर फ्राड के तहत जागरूक किया गया। प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए मंडल ट्रेनर रोहित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम प्रधानों को डिजिटल साक्षर बनाना तथा कार्यों में पारदर्शिता लाना है। साथ ही साथ वर्तमान समय में इंटरनेट के माध्यम से हो रहे तरह-तरह के साइबर फ्रॉड से जागरूक करना है। वहीं जिला ट्रेनर संजू कुशवाहा ने सरकार के माध्यम से दी जा रही योजनाओं का सही सदुपयोग करने पर विशेष बल दिया गया। इस मौके पर...