साहिबगंज, जून 15 -- विधिक सेवाएं- सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन साहिबगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से स्थानीय सिदो कान्हू सभागार में रविवार को विधिक सेवाएं- सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार, डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने विधिक सेवा प्राधिकार के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधिक सेवाएं- सह- मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को विधि रूप से सशक्त बनाना है और उनकों उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है। डीसी हेमंत सती ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार एक...