कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिले में पंचायत स्तर पर लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, आवेदन लिए जा रहे हैं और स्वीकृत योजनाओं का लाभ मौके पर ही लाभुकों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में सतगावां प्रखंड के कटैया, मीरगंज, माधोपुर, शिवपुर एवं खुटटा पंचायतों तथा चंदवारा प्रखंड के आरागारो, थाम, भोण्डो, बेन्दी एवं खाडी पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। सतगावां प्रखंड के शिविरों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री प्रिंस गोडविन कुजूर तथा चंदवारा प्रखंड के शिविरों में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश मंडल उपस्थित रहे। इनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। योजनाओं की जानकार...