संभल, अक्टूबर 3 -- थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के गांव पाली के पंचायत भवन पर गुरुवार को मिशन शक्ति फेस-5 के तहत महिलाओं व बालिकाओं के लिए जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसआई गुलाम मोहम्मद, महिला हेड कांस्टेबल भागेश व महिला कांस्टेबल रीता ने महिलाओं, बालिकाओं व ग्रामीणों को उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी। अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए- महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 तथा चाइल्डलाइन 1098। अधिकारियों ने कहा कि घरेलू हिंसा, साइबर अपराध और अन्य समस्याओं पर चुप्पी तोड़कर इन सेवाओं का उपयोग करना हर नागरिक का अधिकार है। बैठक में महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों और ग्र...