कुशीनगर, सितम्बर 12 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के पटहेरवा गांव निवासी ग्रामीणों की सरकारी जमीन पर अवैध रुप से पक्का निर्माण करने संबंधी शिकायत की एसडीएम ने जांच् के आदेश दिये है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गांव पटहेरवा उत्तरी टोला निवासी ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंच एसडीएम से शिकायती की थी कि गांव के कुछ लोग सरकारी खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि उन लोगों ने खलिहान की सरकारी जमीन पर पक्का भवन और शौचालय का निर्माण करा लिया है। इस मामले में तीन बार एसडीएम और तहसीलदार को शिकायती पत्र दिया जा चुका है लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...