उन्नाव, दिसम्बर 30 -- उन्नाव। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की पैमाइश के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा ने डीएम व एसडीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि सभासदों ने एक पत्र दिया था, उसके आधार पर शेखपुर मोहल्ला स्थित वनकी देवी मंदिर के समीप लगभग छह बीघा सरकारी भूमि सहित अन्य स्थानीय सरकारी जमीनों पर पुनः हो रहे अवैध अतिक्रमण की जानकारी दी गई तथा उन्हें तत्काल कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई। अध्यक्षा डीएम से मिली तो इस पर उन्होंने आश्वस्त किया और कमेटी बनाने को कहा। अध्यक्षा ने कहां की राजस्व टीम के साथ मिलकर पैमाइश कराकर बेशकीमती जमीनें कब्जा मुक्त कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...