प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 10 -- महेशगंज थाना क्षेत्र के सराय स्वामी गांव निवासी पूर्व लेखपाल कृष्ण देव पाण्डेय ने मुख्यमंत्री के पोर्टल आईजीआरएस पर शिकायत किया था। गांव में स्थित सरकारी जमीन, शमशान की भूमि, नवीन परती की जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया है। शनिवार को हल्का लेखपाल रिन्कू सरोज गांव पहुंचे और शिकायत की जांच करते हुए भूमि की पैमाइश करने लगे। इसी बीच शिकायतकर्ता कृष्ण देव पाण्डेय दूसरे पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी होने लगी। दोनों में मारपीट होने लगी। सेवानिवृत्त लेखपाल कृष्ण देव पाण्डेय, उसके बेटे आलोक और अंकित भी घायल हो गए। प्रधान प्रतिनिधि राहुल पाण्डेय घायलों को थाने ले गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। एसओ राधेश्याम ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही। लेखपाल के सामने हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल ...